हरिद्वार : हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित अंग्रेजी वाइन शॉप से चोरी करने के मामले में हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
चोरी की जानकारी और पुलिस कार्रवाई:
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि एक दिन पहले जगदीशपुर चौकी में शराब की दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति सचिन दिवाकर ने अपनी लिखित तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि रात में अज्ञात चोरों ने जगजीतपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पिछले गेट का ताला तोड़ दिया और दुकान के काउंटर में रखे बैग को चोरी कर लिया। बैग में लगभग 37,150 रुपये और कुछ दस्तावेज रखे थे।
पुलिस ने जुटाए डिजिटल साक्ष्य:
हरिद्वार पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के बाद पुलिस टीम गठित की और घटना स्थल के आसपास के डिजिटल साक्ष्य एकत्रित किए। इसके साथ ही मैनुअल पुलिसिंग के तहत रात में चलने वाले ई-रिक्शा चालकों से भी पूछताछ की गई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिससे चोरी करने वाले आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली।
चोरी के आरोपी और बरामद सामान:
जांच के दौरान जुटाई गई सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम ने रात के समय खोखरा तिराहा जगजीतपुर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से दो संदिग्धों को पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक बैग, जिसमें 37,150 रुपये, शराब ठेके से संबंधित दस्तावेज और एक 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ।
आरोपियों की पहचान और पकड़े जाने की कहानी:
पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के श्रीवस्ती जिले के रहने वाले हैं। वे रात के समय घूमते हुए जगजीतपुर अंग्रेजी शराब ठेके के पास पहुंचे थे। पैसों की कमी के चलते दोनों ने ठेके की रेकी की और फिर आधी रात को मौका पाकर पिछली तरफ बने दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में घुस गए और काउंटर से पैसों से भरा बैग चोरी कर लिया। इसके बाद आरोपी किसी दूसरी दुकान में वारदात करने का प्लान बना रहे थे और फिर ट्रेन के जरिए श्रीवस्ती जाने की तैयारी कर रहे थे।
पूर्व में जेल जा चुका है एक आरोपी:
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि एक आरोपी अय्याश पूर्व में मुम्बई के शाहू नगर और अम्बावली थाना क्षेत्र से चोरी के अपराध में जेल जा चुका है और वह फिलहाल जमानत पर बाहर था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
#Haridwar #KanthalPolice #WineShopTheft #CaughtThieves #PoliceAction #UPThievesArrested #SupremeCourt #CrimeNews #HaridwarPolice #BreakingNews #TheftCase #CrimeReport #HaridwarNews