Haldwani

एक ही दिन में दो मौतें: बनभूलपुरा में युवती और मुखानी में बैंककर्मी की संदिग्ध हालात में मौत !

Published

on

हल्द्वानी : हल्द्वानी के बनभूलपुरा और मुखानी थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई संदिग्ध मौतों ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। एक तरफ 20 वर्षीय युवती का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला, वहीं दूसरी ओर एक बैंककर्मी की लाश सड़क किनारे दुकान के पास पाई गई। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 20 वर्षीय युवती का शव रविवार की देर शाम उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहनता से जांच की जा रही है। घटना के बाद मृतका के घर में मातम पसरा हुआ है।

वहीं दूसरी ओर मुखानी थाना क्षेत्र में एक 47 वर्षीय बैंककर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक बिठौरिया नंबर एक का निवासी था और हल्द्वानी स्थित एक निजी बैंक में कार्यरत था।
रविवार को वह घर से निकले थे, लेकिन कुछ घंटे बाद पुलिस ने परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी। पुलिस के अनुसार, वह मुखानी क्षेत्र में एक दुकान के पास अचेत अवस्था में पाया गया था। मौके पर मौजूद एक टेंपो चालक ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जा चुका है और पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। टेंपो चालक से पूछताछ की जा रही है, और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

दोनों मामलों को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। युवती के मामले में पारिवारिक और सामाजिक कारणों की पड़ताल की जा रही है, जबकि बैंककर्मी की मौत को लेकर पुलिस हत्या, दुर्घटना या स्वास्थ्य संबंधी कारणों के पहलुओं पर गौर कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों में सच्चाई सामने लाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट अहम भूमिका निभाएगी। शहर में एक ही दिन दो मौतों की खबर से स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं।

#SuspiciousDeath #SuicideInvestigation #HaldwaniNews #BankEmployeeDeath #PoliceProbe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version