Crime

कॉर्बेट क्षेत्र में पेड़ काट रहे दो वन तस्कर गिरफ्तार, सीटीआर निदेशक ने वन दरोगा सहित दो को किया निलंबित।

Published

on

रामनगर – सीटीआर के ढेला रेंज के ढेला भाबर ब्लॉक पथरूवा बीट पर तस्करों ने 36 यूकेलिप्टस के पेड़ काट दिए। इस मामले में वन विभाग ने दो तस्करों को पकड़ा है, जबकि अन्य फरार हो गए। सीटीआर निदेशक ने वन दरोगा सहित दो को निलंबित कर दिया। वहीं 15 फुटी चौकी में तैनात दो एसटीपीएफ व एक दैनिक श्रमिक को हटाते हुए उन्हें अन्य वन चौकियों में अटैच कर दिया गया है।

ढेला रेंज के अंतर्गत ढेला भाबर ब्लॉक, पथरूवा पूर्वी बीट कक्ष संख्या छह (बफर क्षेत्र) में 36 यूकेलिप्टिस को मंगलवार की देर रात तस्करों ने काट दिया। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी ढेला ने टीम गठित कर छापेमारी करते हुए तस्कर मो. गफूर, शमशेर अली निवासी ग्राम कुमुगडार, रामनगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 36 यूकेलिप्टिस बल्लियों को बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो बुग्गी व एक बाइक बरामद की गई। सीटीआर निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कि वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

सीटीआर निदेशक ने बताया कि उनके व उपनिदेशक दिगंथ नायक ने मौके का निरीक्षण किया। मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। प्रथम दृष्टया सेक्शन इंजार्च वन दरोगा भरत सिंह गुंसाईं व वन आरक्षी गोधन सिंह की लापरवाही मानते हुए दोनों को निलंबित कर दिया। इसके अलावा 15 फुटी चौकी में तैनात दो एसटीपीएफ व एक दैनिक श्रमिक को हटाते हुए उन्हें अन्य वन चौकियों में अटैच कर दिया है।

सीटीआर निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कि मामला बेहद संगीन है। जिसको देखते हुए एसडीओ कालागढ़ डॉ. शालिनी जोशी को प्रकरण की जांच सौंपी गई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version