big news
चंपावत में खाई में गिरी कार, हादसे में दो लोगों की मौत, एक घायल
चंपावत के लोहाघाट में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। लोहाघाट के सीमांत क्षेत्र डूंगरा बोरा में करीब नौ बजे एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
चंपावत में खाई में गिरी कार
मंगलवार सुबह चंपावत जिले के डूंगरा बोरा में कार खाई में गिर गई। हादसे के वक्त आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए खुद रेस्क्यू कार्य शुरू किया। जिस से एक घायल को बचाया जा सका। हादसे की जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीयों की मदद से रेस्क्यू कार्य पूरा किया। पुलिस ने दोनों शवों को खाई से निकालकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
दो लोगों की मौके पर ही मौत एक घायल
मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र फकीर राम निवासी डूंगरा बोरा और मनीषा उम्र 22 वर्ष पुत्री हजारी राम की मौके पर मौत हो गई है। जबकि विक्रम राम उम्र 24 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद से इलाके में मातम पसर गया है।