Uttarakhand
जेल से छूटते ही फिर शुरू की तस्करी, 84 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
रुद्रपुर: उत्तराखंड STF और उधम सिंह नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलभट्टा थाना क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 7.042 किलो अफीम बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ₹84 लाख बताई जा रही है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि दोनों आरोपी अफीम की यह खेप बरेली (यूपी) से लेकर आए थे और इसे जिले में सप्लाई करने की योजना थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध घबरा गए, जिसके बाद तलाशी में अफीम बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चमन प्रकाश उर्फ लखविंदर (बरेली) और महावीर (बदायूं) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ यूपी में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और हाल ही में जेल से रिहा होकर आए थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। कार्रवाई में शामिल बाइक को भी सीज कर लिया गया है।