Dehradun
मसूरी में अनियंत्रित जीप सड़क पर पलटी, आग लगने से मची अफरा-तफरी…
मसूरी: मसूरी-कोलूखेत मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। हादसा कोलूखेत पुलिस चौकी से लगभग 1 किलोमीटर पहले देहरादून की ओर हुआ। घटना के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाया और क्षतिग्रस्त जीप को सड़क से हटाकर किनारे किया, जिसके बाद यातायात बहाल किया जा सका।
मसूरी कोतवाल सतांश कुवर ने जानकारी देते हुए बताया कि जीप में चालक जसविंदर और एक अन्य व्यक्ति अनिल कुमार सवार थे। दोनों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए मसूरी उप-जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
कोतवाल के अनुसार, घटना की जांच की जा रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यदि आग समय पर नहीं बुझाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।