Dehradun
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में देहरादून में दो बालकों का भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू….
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में आज भिक्षावृत्ति में लिप्त दो बालकों को नंदा की चौकी से रेस्क्यू किया गया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन देहरादून की भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम द्वारा किया गया।
रेस्क्यू के बाद बच्चों का जीडी और मेडिकल कराया गया, और उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके बाद, बालकों को समर्पण (खुला आश्रय) में रखा गया, जहां उन्हें सुरक्षित और देखभाल प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी के इस कदम से यह सुनिश्चित किया गया कि इन बच्चों को एक बेहतर और सुरक्षित वातावरण मिले।
#Childbeggingrescue, #Dehradunchildwelfare, #DistrictMagistrateSavinBansal, #Childrescueoperation, #Openshelterforchildren