Breakingnews
कोटद्वार क्षेत्र के पूर्वी झंडीचौड इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अज्ञात शव, मचा हडकंप।
कोटद्वार – कलालघाटी चौकी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। अज्ञात शव मिलने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वही कलालघाटी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि चौकी क्षेत्र के झंडीचौड पूर्वी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की कोशिश की गई। लेकिन अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। लगातार पुलिस अज्ञात व्यक्ति के शव के शिनाख्त की कोशिश में जुटी हुई है। अज्ञात शव का पंचायतनामा भर मोर्चरी में रखवा दिया गया है।