Crime

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक, फोन से भेजे सॉल्व पेपर…पूछताछ शुरू।

Published

on

आगरा/उत्तरप्रदेश – मैनपुरी में रविवार को जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। शहर के डॉ. किरन सौजिया एकेडमी के ब्लॉक बी में केंद्र व्यवस्थापक ने एक अभ्यर्थी को सॉल्व कॉपी के साथ पकड़ा। उसके पास दो कागज मिले, जिसमें परीक्षा में आए 150 सवालों में क्रमवार 114 के जबाव लिखे हुए थे। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। केंद्र व्यवस्थापक की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है।

जनपद में रविवार को पहली पारी की परीक्षा में दो सॉल्वर गिरफ्तार किए गए। वहीं शाम होते होते शहर के एक स्कूल से तीसरा सॉल्वर गिरफ्तार किया। पुलिस सभी से जानकारी जुटा रही थी। तभी सूचना मिली कि द्वितीय पाली में डॉ. किरन सौजिया एकेडमी के बी-ब्लॉक में परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी के पास पहले से पुलिस भर्ती परीक्षा के सवालों के जवाब की एक काॅपी मौजूद है। केंद्र व्यवस्थापक डिंटो एमडी ने जब पकडे़ गए अभ्यर्थी से पूछा तो उसने अपना नाम रवि प्रकाश सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी बरुना थाना नारायणपुर जिला भोजपुर बिहार बताया। उसके पास से दो कागज बरामद हुए।

इनमें पुलिस भर्ती परीक्षा के सवालों के जवाब लिखे हुए थे। भर्ती परीक्षा में कुल 150 सवाल थे, जिसमें से अभयर्थी के पास पहले से ही 114 सवालों के सही जबाव लिखे हुए थे। पूछने पर पहले तो बताया कि बाहर मौजूद कुछ अभ्यर्थियों के साथ उसने भी सवालों के जवाब लिखे थे।
सॉल्व कॉपी के साथ अभ्यर्थी के पकडे़ जाने की जानकारी मिलने के बाद एएसपी राहुल मिठास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पकडे़ गए अभ्यर्थी को पूछताछ के लिए कोतवाली लाए। वहां पकडे़ गए रवि प्रकाश से पुलिस की पूछताछ जारी है।
डॉ. किरन सौजिया एकेडमी में पुलिस भर्ती की सॉल्व कॉपी के साथ पकडे़ गए रवि प्रकाश ने पहले तो एकेडमी के बाहर ही कुछ छात्रों से जवाब नोट करने की बात कही। वहीं जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि उसके मोबाइल पर सॉल्व पेपर भेजा गया था। उसी से सही जवाब पर्चे पर नोट कर लिए थे। इसके लिए उसने कितने रुपये दिए। इस बारे में कहना था कि उसने किसी को कोई रुपया नहीं दिया। पुलिस भर्ती परीक्षा में आए सवालों के जवाब पहले से ही अभ्यर्थी के पास मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। हांलाकि अभी तक प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थी से पूछताछ करने की बात कही जा रही है। वहीं पुलिस ने रवि प्रकाश का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया है।
मामले मेेें पुलिस अधिकारी कुछ भी साफ-साफ जवाब नहीं दे पा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने बताया कि डॉ. किरन सौजिया एकेडमी में पकड़े गए अभ्यर्थी द्वारा नकल की जा रही थी। हालांकि देर शाम तक कोतवाली में उससे पूछताछ की जाती रही। सूत्रों के अनुसार पुलिस सोमवार को कोई बड़ा खुलासा कर सकती है। इसके लिए आसपास के जिलों की टीमें भी जांच में जुटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version