Crime

उत्तर प्रदेश: राखी बाँधने के बाद बहन की निर्मम हत्या, दो दिन पहले प्रेमी की भी कर दी थी हत्या l

Published

on

उत्तर प्रदेश: झांसी में झूठी आन की खातिर हत्या का मामला सामने आया है। एक युवक ने पहले राखी बंधवाई फिर बहन की हत्या कर दी। दो दिन पहले आरोपी युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बहन के प्रेमी की भी जान ले ली थी। मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश: झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बहन के प्रेम संबंधों से नाराज़ युवक ने पहले प्रेमी की और फिर बहन की हत्या कर दी।

रक्षाबंधन के दिन आरोपी अरविंद अहिरवार ने अपनी 18 वर्षीय बहन पुच्चू से राखी बंधवाई, नेग दिया और उसे घूमाने के बहाने घर से बाहर ले गया। उसके साथ उसका दोस्त प्रकाश प्रजापति भी था। दोनों ने पहले युवती के बाल काटे, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को खदान में फेंककर फरार हो गए।

रविवार सुबह शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। युवती के पिता पप्पू अहिरवार की तहरीर पर पुलिस ने बेटे अरविंद और उसके दोस्त प्रकाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

दो दिन पहले प्रेमी की भी कर दी थी हत्या

पुलिस जांच में सामने आया है कि 8 अगस्त को अरविंद ने अपने दोस्त प्रकाश के साथ मिलकर पुच्चू के प्रेमी विशाल (19) की भी हत्या की थी। विशाल का शव झाड़ियों में धसान नदी के पास से बरामद हुआ था।

प्रकाश ने पूछताछ में कबूल किया कि अरविंद के कहने पर उन्होंने विशाल को नौकरी के बहाने बुलाया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

ननिहाल में हुआ था प्रेम, पहले भी भागे थे साथ

जानकारी के मुताबिक, पुच्चू और विशाल की मुलाकात गरौठा के नुनार गांव में हुई थी, जहां दोनों का ननिहाल है। धीरे-धीरे दोनों में नज़दीकियां बढ़ीं और जनवरी में वे घर से भाग गए थे। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें बरामद कर पंचायत करवाई थी, जिसके बाद समझौता हुआ।

हालांकि, दोनों के बीच बातचीत जारी रही। 15 दिन पहले विशाल फिर गांव लौटा, जिसके बाद यह खौफनाक वारदातें अंजाम दी गईं।

पुलिस का बयान

एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत होता है। आरोपी युवक और उसके साथी से पूछताछ जारी है, जबकि युवती के परिजनों से भी बयान लिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version