Accident
उत्तराखंड: बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में 10 घायल, 2 की हालत गंभीर…बस चालक फरार
काशीपुर: ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 यात्री घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब हरिद्वार से लखीमपुर खीरी जा रही एक प्राइवेट बस ने गेहूं से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना जसपुर के समीप फीका नदी पुल के पास हुई।
सूचना मिलते ही जसपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस उपनिरीक्षक केसी आर्या व टीम ने घायलों को त्वरित उपचार के लिए जसपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां 8 यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जसपुर निवासी नईम अहमद ने तड़के पुलिस को सूचना दी कि हाईवे पर एक बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि बस (UP 31AT7743) की टक्कर ट्रैक्टर ट्रॉली (HR 01AJ 9389) से हुई थी, जिसमें गेहूं लदा हुआ था। ट्रैक्टर ट्रॉली हसनपुर से काशीपुर की ओर जा रही थी।
बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
घायलों की सूची
घायलों में शामिल हैं:
मनोज (50 वर्ष),
बाबूराम (65 वर्ष),
शालू (30 वर्ष),
मीना (35 वर्ष),
मुन्नी (45 वर्ष),
भुनना उर्फ रामप्रीत (52 वर्ष),
प्रह्लाद (75 वर्ष),
मुरली (82 वर्ष),
सुघर (48 वर्ष),
मनोज कुमार (35 वर्ष),
ये सभी यात्री उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निवासी हैं।
दो गंभीर, रेफर
सरकारी अस्पताल जसपुर के सीएमएस धीरेंद्र गहलौत ने बताया कि कुल 10 घायलों को अस्पताल लाया गया था। इनमें से दो यात्रियों की स्थिति गंभीर पाई गई। मुन्नी के सिर व मुंह में गंभीर चोटें हैं, वहीं मनोज को चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बस चालक फरार
हादसे के बाद से ही बस चालक फरार है। पुलिस ने मौके से बस जब्त कर ली है और चालक की तलाश में जुट गई है।
जांच जारी
पुलिस द्वारा दुर्घटना की जांच की जा रही है। ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक सलीम अहमद और साथ में बैठे अकरम ने भी पुलिस को अपना बयान दिया है।