Dehradun

उत्तराखंड: प्रदेश में नर्सिंग अधिकारियों के 1000 और पदों पर होगी भर्ती…

Published

on

देहरादून: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के उद्देश्य से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नर्सिंग अधिकारियों के 1000 और पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। विभागीय अधिकारियों को आईपीएचएस (Indian Public Health Standards) मानकों के अनुरूप नए पदों के सृजन के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह घोषणा संस्कृति विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने बताया कि हरिद्वार और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारी के 480 नए पद सृजित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 15 छोटे अस्पतालों को उच्चीकृत कर उप जिला चिकित्सालय बनाने की प्रक्रिया भी चल रही है, जिसमें नर्सिंग अधिकारी के 150-200 पदों में बढ़ोतरी की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि पहले की भर्ती में कुछ पद रिक्त रह गए थे, और अब लगभग 1000 पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेजों में चयनित नर्सिंग अधिकारियों को 30 मार्च तक नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे, जिन्हें एक सप्ताह में जॉइन करना होगा। साथ ही, 10 अप्रैल तक वेटिंग लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि कुछ चयनित नर्सिंग अधिकारी चिकित्सा शिक्षा विभाग की नर्सिंग भर्ती में भी शामिल हुए हैं, हालांकि उन्हें आवेदन करने से मना किया गया था। उनके आवेदन करने से 60-70 नए उम्मीदवारों का हक मारा जा रहा है।

#NursingRecruitment #HealthExpansion #MedicalColleges #DistrictHospitals #AppointmentLetters

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version