रुड़की (हरिद्वार): उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इलाके के एक गांव में एक युवक ने गर्भवती महिला को उसके ही घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के समय महिला का पति घर पर नहीं था। घटना के बाद आरोपी छत फांदकर फरार हो गया।
घटना 11 अप्रैल की देर रात की है। पीड़िता के अनुसार, उसके पति के गैरमौजूदगी में विनीत उर्फ बंदर, निवासी लिब्बरहेड़ी, जबरन घर में घुसा। उसने महिला के साथ मारपीट की और फिर उसे कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे महिला को गंभीर चोटें आई हैं।
महिला का पति जब देर रात घर पहुंचा, तो आरोपी को देखकर चौंक गया। उसी समय आरोपी छत के रास्ते से कूदकर फरार हो गया। इसके बाद महिला ने अपने पति को पूरी आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर पति के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने सबूत जुटाए और सैंपल इकट्ठा किए। वहीं, पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा।
शांति कुमार प्रभारी निरीक्षक, मंगलौर कोतवाली ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर विनीत उर्फ बंदर के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और जबरन घुसपैठ समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं।