Crime

उत्तराखंड: फर्जी एसपी बन साइबर ठग ने रिक्शा चालक से ठगे 14 हजार, अश्लील वीडियो का डर दिखाकर की ठगी

Published

on

हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक गरीब रिक्शा चालक से ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुद को “देहरादून का एसपी” बताने वाले एक साइबर ठग ने अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाकर उसे डराया और फिर केस खत्म करने के नाम पर 14 हजार रुपये ठग लिए।

मूल रूप से बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले और इन दिनों आनंदबाग तल्ला गोरखपुर, हल्द्वानी में रह रहे नरेश कुमार दिनभर रिक्शा चलाते हैं। रोजाना मुश्किल से 100-150 रुपये की कमाई होती है, जिससे उनका और बिहार में बसे परिवार का गुजारा चलता है।

ऐसे फंसा जाल में

नरेश ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने सीधा कहा: हेलो! नरेश कुमार बोल रहे हो? मैं देहरादून एसपी। तुम मोबाइल पर लगातार अश्लील वीडियो देख रहे हो। इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। नैनीताल से पुलिस तुम्हें गिरफ्तार करने आ रही है। अगर गिरफ्तारी से बचना चाहते हो, तो तुरंत 20 हजार रुपये भेजो।

यह सुनते ही नरेश घबरा गया। उसे यकीन हो गया कि अब जेल जाना तय है। घबराए नरेश ने तुरंत कोतवाली के पास एक दुकान में दौड़ लगाई और दुकानदार के फोन पे से दो बार में कुल 14 हजार रुपये उस अज्ञात नंबर पर भेज दिए। जेब में बचे पैसों से वह कुछ भी नहीं कर सका।

पुलिस ने शुरू की जांच

बाद में जब ठगे जाने का एहसास हुआ तो नरेश ने कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी दी। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और साइबर टीम को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version