Dehradun
उत्तराखंड: दिल्ली में वाहनों के प्रवेश में दिक्कतों के बीच मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम को दिए निर्देश , बस सेवा को बढ़ाया…
देहरादून: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) पॉलिसी लागू होने के कारण वाहनों के प्रवेश में आ रही दिक्कतों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड परिवहन निगम को दिल्ली मार्ग पर सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद परिवहन निगम ने बसों का फेरा बढ़ा दिया है और नई खरीदी गई बसों को भी सेवा में शामिल कर यात्रियों को सुविधा प्रदान करने की कोशिश की है।
अपर सचिव परिवहन नरेंद्र कुमार जोशी ने जानकारी दी कि दिल्ली में बीएस-3 और बीएस-4 बसों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने कई कदम उठाए हैं। वर्तमान में निगम के पास 185 सीएनजी बसें उपलब्ध हैं, जिन्हें दिल्ली मार्ग पर संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा बीएस-6 मॉडल की 12 वोल्वो बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं और हाल ही में खरीदी गई 130 डीजल बसों को भी दिल्ली मार्ग पर चलाया जा रहा है।
अपर सचिव ने बताया कि हालांकि अभी यात्रियों की संख्या में कमी है, लेकिन जैसे ही किसी स्टेशन विशेष पर दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, तुरंत अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जो बसें दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पा रही हैं, उन्हें मोहननगर और कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश) तक भेजा जा रहा है, जहां से दिल्ली के अंदर प्रवेश के लिए डीटीसी की बसों का सहयोग लिया जा रहा है।
उत्तराखंड परिवहन निगम ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रियों को उत्तराखंड से दिल्ली आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो और सभी डिपो और अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं, ताकि यात्रियों की सुविधा में कोई कमी न हो।
#UttarakhandTransportCorporation, #GRAP4Policy, #PublicTransportServices, #BS6Buses, #DelhiTravelDifficulty