Dehradun
उत्तराखंड भाजपा टिकट के दावेदारों पर आज लेगी फैसला !
देहरादून: उत्तराखंड भाजपा आज अपनी चुनाव संचालन समिति की बैठक में आगामी नगर पालिका और नगर पंचायत चुनावों के लिए दावेदारों पर फैसला लेगी। भाजपा मुख्यालय देहरादून में होने वाली इस बैठक में नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के चयन पर मंथन होगा।
महापौर पद के लिए तीन नामों का पैनल पहले ही तैयार किया गया है, जिसे संस्तुति के साथ पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा। हाईकमान की मुहर लगने के बाद ही इन दावेदारों की घोषणा की जाएगी।
पार्टी ने चुनावी रणनीति के तहत जिताऊ प्रत्याशियों का चयन करने के लिए दो दिन तक पर्यवेक्षकों, विधायकों और जिला संगठन के पदाधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया है। भाजपा ने राज्य के सभी निकायों के लिए तीन-तीन नामों का पैनल गठित किया है।
चुनाव संचालन समिति की बैठक में इन सभी पैनलों पर एक बार फिर से चर्चा की जाएगी, ताकि सबसे सक्षम और लोकप्रिय प्रत्याशी को मैदान में उतारा जा सके।
#BJPticketcontenders, #ElectionManagementCommittee, #Mayorpanelrecommendation, #Candidatesselection, #Municipalelections