Dehradun

Uttarakhand Budget Session: विधानसभा सत्र में फिर हुआ हंगामा, पहाड़-मैदान पर हुई तीखी बहस…

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान शुक्रवार को पहाड़-मैदान के मुद्दे पर हंगामा हुआ था और आज एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने विरोध जताया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर असंसदीय भाषा का आरोप लगाया और विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की।

संसदीय कार्यमंत्री ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने सदन में अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया था और उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। इसके बाद पहाड़-मैदान को लेकर सदन में तीखी बहस शुरू हो गई, जिसके कारण विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों को फटकार लगाई। इस दौरान कांग्रेस के एक विधायक ने कागज फाड़ते हुए सदन से वॉकआउट किया।

यह हंगामा उस वक्त हुआ जब शुक्रवार को पहाड़ में नक्शा पास करने में आ रही दिक्कतों के बारे में संसदीय कार्यमंत्री जवाब दे रहे थे। इस बीच कांग्रेस विधायक बिष्ट द्वारा की गई टिप्पणी पर मंत्री गुस्से में आ गए और विपक्ष पर उत्तराखंड को पहाड़ और मैदान में बांटने का आरोप लगाया। मंत्री ने यह भी कहा कि विपक्षी विधायक पहाड़ और मैदान की बात करके उत्तराखंड को कहां ले जाना चाहते हैं।

सदन में इस हंगामे से नाराज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों का व्यवहार उचित नहीं है। उन्होंने कहा, “हम सभी उत्तराखंड के लोग हैं, पहाड़ और मैदान का भेद नहीं होना चाहिए। उत्तराखंड की लड़ाई हम सबने मिलकर लड़ी है।

#Uttarakhandunity #PremchandAggarwalstatement #Unityindiversity #Emotionalapology #Politicalcontroversy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version