Dehradun
UTTARAKHAND: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि…
देहरादून: 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माँ भारती की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को कोटिशः नमन किया। मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके साहस, शौर्य और समर्पण को याद किया।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, “पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मैं उनका कोटिशः नमन करता हूँ। इन अमर बलिदानियों की जीवन गाथा हम सभी देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगी। उनका साहस और बलिदान हमेशा हमें प्रेरित करता रहेगा।”
धामी ने आगे कहा कि देश के वीर सैनिकों ने अपनी जान की आहुति देकर देश की संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा की है। उनकी शहादत से हम सभी को यह संदेश मिलता है कि हम अपने देश की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति भी संवेदनाएँ व्यक्त कीं और कहा कि राज्य सरकार उनके परिवारों के साथ हर पल खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की बहादुरी को याद करते हुए कहा कि उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा और देश उनके योगदान के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेगा।
#PulwamaAttackAnniversary, #MartyrsTribute, #PushkarSinghDhami, #SacrificeandValor, #NationalHeroes