Nainital
उत्तराखंड: कॉर्बेट नगरी रामनगर को वन्यजीव पर्यटन की बनाएंगे राजधानी: सांसद अनिल बलूनी !
रामनगर: भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनिल बलूनी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामनगर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बलूनी ने निकाय चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत का विश्वास जताया।
उन्होंने कहा, “जो आकलन और मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, उनके आधार पर मैं कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी नगर निगम चुनावों में बहुत बड़ी जीत हासिल करने जा रही है। पूरे प्रदेश से जो फीडबैक आ रहा है, वह बहुत सकारात्मक है।” बलूनी ने बताया कि उनकी लोकसभा क्षेत्र में दो नगर निगम हैं, और वहां से भी भाजपा के पक्ष में फीडबैक मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि रामनगर में भाजपा की “ट्रिपल इंजन” सरकार बन रही है और पार्टी पूरे क्षेत्र में जीत दर्ज करने वाली है।
सांसद बलूनी ने यह भी कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत हो रही है और अगले तीन से चार घंटे में किसी भी असंतोष को दूर कर लिया जाएगा। वह यह सुनिश्चित करेंगे कि रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर पार्टी के उम्मीदवार मदन जोशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहे।
बलूनी ने रामनगर के विकास के लिए अपनी योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हम रामनगर को वन्य जीव पर्यटन स्थल की राजधानी बनाना चाहते हैं। इस दिशा में कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यदि नगर पालिका में भाजपा का बहुमत होगा, तो कार्य करने में आसानी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की प्रक्रिया को रेल मंत्री ने स्वीकृति दे दी है और यहां पर कुछ नई ट्रेनें भी चलने वाली हैं।
बलूनी ने रामनगर को और भी विकसित करने के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया, जिसमें मार्ग चौड़ीकरण और लग्जरी बसों की सेवा शुरू करना शामिल है, जिससे पर्यटक बड़ी संख्या में रामनगर और नैनीताल आ सकेंगे। उनका लक्ष्य है कि कॉर्बेट नगरी के हर व्यक्ति को पर्यटन से जोड़कर क्षेत्र की आर्थिकी को और मजबूत किया जाए।
उन्होंने अंत में कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम रामनगर को एक विकसित नगर बनाएंगे और यहां के लोगों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेंगे, जिसे जनता भी स्वीकार करेगी।
#CorbettNagar, #WildlifeTourism, #RamNagarDevelopment, #AnilBaluni, #TourismHub