Crime
UTTARAKHAND: साइबर ठगों ने नगर आयुक्त के खाते से उड़ाए एक लाख चौरासी हजार रुपए, पुलिस ने शुरू की जांच !
उधमसिंह नगर: उधमसिंह नगर के रुद्रपुर नगर निगम के नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल साइबर ठगों का शिकार हो गए हैं। साइबर ठगों ने नगर आयुक्त के बैंक खाते से लगभग एक लाख चौरासी हजार रुपये की राशि निकाल ली। नगर आयुक्त ने 7 फरवरी 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें बताया गया कि ठगों ने उनके मोबाइल में मैलवेयर सॉफ्टवेयर डालकर उनके बैंक खातों से पैसे उड़ाए हैं।
नगर आयुक्त के अनुसार, ठगों ने उनके बैंक खाते से पहले 29 हजार रुपये और फिर 1 लाख 55 हजार रुपये निकाल लिए। उनका कहना है कि ठगों ने उनके पंजीकरण मोबाइल नंबर को अपने नंबर में अनधिकृत रूप से स्थानांतरित किया और फिर यह धोखाधड़ी की। उन्होंने अन्य बैंक खातों से भी भविष्य में धोखाधड़ी का डर जताया है और इसकी सूचना राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सीटी उत्तम सिंह नेगी ने पुष्टि की कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
#Cyberfraud #Bankaccounttheft #RudrapurMunicipalCommissioner #Malwaresoftware #Policeinvestigation