Rudraprayag

उत्तराखंड: द्वितीय केदार मद्महेश्वर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, उमड़ा भक्तों का सैलाब…

Published

on

रुद्रप्रयाग/मद्महेश्वर: पंचकेदारों में प्रमुख द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट इस वर्ष की यात्रा हेतु बुधवार, 21 मई को कर्क लग्न में पूर्वाह्न 11:30 बजे शुभ मुहूर्त पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। मंदिर के कपाट “ओम नम: शिवाय” के जयघोष के बीच खोले गए, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं तीर्थयात्री उपस्थित रहे।

कपाट खुलने की पावन घड़ी का साक्षी बनने के लिए तीन सौ से अधिक श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे। इससे पूर्व सुबह 10:30 बजे से द्वार पूजा शुरू हुई और भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह डोली मंदिर प्रांगण में पहुंची। इसके उपरांत पुजारी शिवलिंग स्वामी ने स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से श्रृंगार रूप में प्रतिष्ठित किया। पहले श्रद्धालुओं ने निर्वाण दर्शन, फिर श्रृंगार दर्शन किए।

मद्महेश्वर मंदिर को कपाट खुलने के उपलक्ष्य में भव्य रूप से फूलों से सजाया गया था। भगवान की डोली ने परंपरा के अनुसार भंडार व बर्तनों का निरीक्षण भी किया। यात्रा की व्यवस्था और कपाटोद्घाटन की तैयारियां श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) द्वारा की गई थीं।

BKTC मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से चल विग्रह डोली 18 मई को रवाना हुई, जो 19 मई को राकेश्वरी मंदिर रांसी, 20 मई को गौंडार में विश्राम के बाद 21 मई को मद्महेश्वर मंदिर पहुंची।

कपाट खुलने के शुभ अवसर पर पंच गोंडारी हक-हकूकधारी, BKTC के पूर्व सदस्य शिवसिंह रावत, वेदपाठी अरुण नौटियाल, प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, देवरा प्रभारी देवेंद्र पटवाल, डोली यात्रा प्रभारी दीपक पंवार सहित गौंडार गांव के अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।

द्वितीय केदार के दर्शन के साथ श्रद्धालुओं में अध्यात्म और आस्था का विशेष उत्साह देखने को मिला, जिससे यात्रा का शुभारंभ अत्यंत पवित्र वातावरण में हुआ।

#MadmaheshwarTemple #PanchKedarYatra #TempleDoorsOpen #DevoteesPilgrimage #UttarakhandSpiritualTourism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version