देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम समय पर घोषित कर शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली में एक नया मील का पत्थर जोड़ दिया है। पहली बार बोर्ड परिणाम अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जारी किए गए हैं, जबकि अब तक ये मई में घोषित होते थे।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने परिणामों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि इस सफलता का श्रेय बेहतर शैक्षणिक कैलेंडर, आधारभूत ढांचे में सुधार और शिक्षकों की कमी को दूर करने को जाता है।
मंत्री ने बताया कि इस बार सिर्फ निजी नहीं, बल्कि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी टॉप किया है। देहरादून की अनुष्का राणा जैसी छात्रा, जो सरकारी विद्यालय से है, ने इंटरमीडिएट में टॉप कर सबका गौरव बढ़ाया है।
बालिकाओं का रिजल्ट एक बार फिर लड़कों से बेहतर रहा है, जिसे मंत्री ने ‘बेटी पढ़ाओ’ की दिशा में अहम कदम बताया। साथ ही जिन विद्यालयों का प्रदर्शन कमजोर रहा, उनके लिए अलग रणनीति बनाकर सुधार किया जाएगा।
#UttarakhandBoard Results #TimelyDeclaration #EducationMinister #GirlsOutperform #GovernmentSchoolToppers