Dehradun
उत्तराखंड: निकाय चुनाव में बागियों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई, 50 से अधिक बागी मैदान में….
देहरादून: उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों पर अब कार्रवाई शुरू होगी। प्रदेश नेतृत्व ने ऐसे सभी बागियों से नामांकन पर पुनर्विचार करने के लिए तीन दिन का समय दिया था, जो बुधवार को समाप्त हो गया। पार्टी वरिष्ठ नेताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद अब भी 50 से अधिक बागी चुनाव में हैं। पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि आज बागियों के लिए पुनर्विचार का अंतिम दिन है और इसके बाद जो पार्टी के पक्ष में नहीं खड़े होंगे, उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित किया जाएगा।
पार्टी ने बागियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। अब तक बागियों से संवाद करने की पूरी कोशिश की गई थी, लेकिन कई स्थानों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों को मनाना असफल रहा। जैसे श्रीनगर में पार्टी नेता लखपत भंडारी की पत्नी आरती भंडारी ने मेयर पद के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन किया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, देहरादून, ऋषिकेश, हल्द्वानी, हरिद्वार समेत अन्य कई निकायों में भी भाजपा कार्यकर्ता अपने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।
पार्टी ने ऐसे 50 से अधिक बागियों की सूची तैयार की है और यह सूची जिलाध्यक्षों को सौंप दी गई है। माना जा रहा है कि बृहस्पतिवार से इन बागियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी और उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है।
चुनाव प्रचार का दूसरा चरण 11 जनवरी से
भा.ज.पा. 11 जनवरी से अपने निकाय चुनाव प्रचार के दूसरे चरण की शुरुआत करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में जनसभाएं, नुक्कड़ सभाएं, और रोड शो आयोजित किए जाएंगे, ताकि पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाया जा सके। आदित्य कोठारी ने बताया कि पहले चरण में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी घर-घर जाकर संपर्क कर रहे थे, वहीं अब दूसरे चरण में बड़े कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार तेज किया जाएगा।
#Rebelcandidates, #Partydisciplinaryaction, #Municipalelections, #Electioncampaign, #BJPUttarakhand