Dehradun
उत्तराखंड: वक्फ संशोधन विधेयक पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने उठाए सवाल, भाजपा के इरादे पर जताई आशंका…
देहरादून: वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाएगा, जिस पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रावत ने कहा कि पहले भी जब वक्फ संशोधन विधेयक में बदलाव किए गए थे, तब विभिन्न सवाल उठाए गए थे, लेकिन सरकार ने उस समय चर्चा के माध्यम से इन मुद्दों का समाधान किया था।
हरीश रावत ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार इस बार समाधान की बजाय मुद्दों को नकारने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि यह वक्फ संशोधन विधेयक भाजपा के ध्रुवीकरण के एजेंडे का हिस्सा बन चुका है, जिसका उद्देश्य केवल समाज को बांटना है।