Dehradun
उत्तराखंड स्थापना दिवस: 5 नवंबर को होगा प्रवासी सम्मेलन, 600+ ने रजिस्ट्रेशन करवा लिए
देहरादून –उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार कई आयोजन कर रही है। 1 से 9 नवंबर तक राज्यभर में कार्यक्रम होंगे। इस कड़ी में 5 नवंबर को दून विश्वविद्यालय में प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें 600 से अधिक प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
सम्मेलन में दो सत्र होंगे: पहले सत्र में पर्यावरण, दूसरे सत्र में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य पर चर्चा होगी। प्रवासी भारतीय अपने अनुभव साझा करेंगे और राज्य सरकार को सुझाव देंगे।
धामी ने कहा कि यह सम्मेलन प्रवासियों को मातृभूमि से जोड़ने और राज्य के विकास में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही 3 और 4 नवंबर को विशेष सत्र आयोजित कर सत्तापक्ष और विपक्ष मिलकर उत्तराखंड के भविष्य और विकास की रूपरेखा तय करेंगे।