Dehradun

उत्तराखंड: सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया एक वेतन बढ़ाने का आदेश !

Published

on

देहरादून: राज्य सरकार ने 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने इन कर्मचारियों को नोशनल इंक्रीमेंट का लाभ देने का फैसला किया है, जिससे उनकी पेंशन की गणना के लिए नए वेतन का आधार मिलेगा।

मंगलवार को सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने इस संबंध में आदेश जारी किए। यह लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जो 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं और जिन्हें एक जनवरी और एक जुलाई को इंक्रीमेंट मिलता था। इस आदेश के अनुसार, इन कर्मचारियों के अंतिम वेतन में नोशनल इंक्रीमेंट जोड़ा जाएगा, लेकिन रिटायरमेंट पर मिलने वाले अन्य लाभों में इसका समावेश नहीं होगा।

इस फैसले से कर्मचारी संगठनों ने खुशी जाहिर की है, लेकिन उन्होंने इसे 2006 से लागू करने की मांग की है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय और महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने यूपी सरकार के फैसले को भी संदर्भित करते हुए इस संबंध में अपना पक्ष रखा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

#Retiredemployees, #Pensionincrease, #Salaryincrement, #Stategovernmentdecision, #Notionalincrement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version