Dehradun

उत्तराखंड शासन ने IPS अधिकारियों के स्थानान्तरण/तैनाती के आदेश किए जारी !

Published

on

देहरादून – गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन ने स्थानान्तरण/तैनाती आदेश संख्या: 172/XX-1-2024-2(4)2002 टी.सी के तहत महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा की है। इस आदेश के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री अमित कुमार सिन्हा (IPS: RR-1997) को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन के कार्यभार से अवमुक्त किया गया है।

उक्त आदेश के साथ ही ए.पी. अंशुमान (IPS: RR-1998) को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

गृह विभाग ने संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे अविलंब कार्यभार ग्रहण करें और कार्यभार प्रमाण पत्र की प्रति इस मुख्यालय और सभी संबंधित स्थानों को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

यह बदलाव राज्य में प्रशासनिक कार्यों की दक्षता और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि ए.पी. अंशुमान अपनी नई जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाएंगे, जिससे पुलिस प्रशासन में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

 

 

 

#TransferOrder, #AdministrativeReshuffle, #UttarakhandGovernment, #PoliceAdministration, #EfficiencyImprovement, #dehradun, #uttarakhand  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version