Breakingnews
उत्तराखंड: शासन ने 5 IPS अधिकारियों का कार्यभार में किया फेरबदल, नए पदों पर नियुक्ति।
देहरादून।
शासन में पांच आईपीएस अधिकारियों के कार्यभार में किया फेर बदल।
मुकेश कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएससी की दीजिए जिम्मेदारी।
धीरेंद्र सिंह गुजियाल को बनाया गया पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था।
रचिता जुयाल को दी गई पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान की जिम्मेदारी।
जितेंद्र मेहरा को दी गई पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात हरिद्वार की जिम्मेदारी।
निहारिका तोमर को बनाया गया पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात उधमसिंह नगर।
#Dehradun, #IPS, #reshuffle, #new #assignments, #government