देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया पर आचार संहिता लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है। अब सरकारी अफसर और कर्मचारी सोशल मीडिया पर किसी भी विवादित पोस्ट या टिप्पणी नहीं कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने सोशल मीडिया पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। इसके तहत, कर्मचारियों की आचार संहिता में भी संशोधन किया जाएगा ताकि सोशल मीडिया पर अनुशासनहीनता को रोका जा सके।
प्रदेश सरकार ने इस नीति के निर्माण के लिए अन्य राज्यों की सोशल मीडिया पॉलिसी का अध्ययन करने के भी निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, यह कदम राज्य में सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।