Chamoli
उत्तराखंड: क्वारी पास पर्यटक स्थल में सैलानियों की भारी भीड़, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे लोग !
जोशीमठ: उत्तराखंड के जोशीमठ ब्लॉक में स्थित क्वारी पास पर्यटक स्थल देश-विदेश से सैलानियों के बीच एक खास पहचान बना चुका है। हर साल सैकड़ों सैलानी यहां ताजे बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थल है, जहां बर्फ से ढकी पहाड़ियां और अद्भुत दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
क्वारी पास पर्यटक स्थल तक पहुंचने के लिए सबसे पहले तपोवन के तुगासी गांव से होकर गुजरना पड़ता है, और यहां पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई को पार करना होता है। गाइड नवीन फर्स्वाण ने बताया कि इस समय क्वारी पास में भारी बर्फबारी हो चुकी है, और यहां के दृश्य एक दम आकर्षक हैं।
स्थानीय होटल व्यवसायी और छोटे व्यापारी भी पर्यटकों की भारी भीड़ से खुश हैं, क्योंकि इस समय में यहां देश-विदेश से सैलानी आते हैं। बताते चलें कि क्वारी पास पर्यटक स्थल 12 महीने पर्यटकों के लिए खुला रहता है, और यहां हर मौसम में बर्फ के सुंदर नजारे देखे जा सकते हैं।
#KuwariPasstouristdestination, #Joshimathblocksnowtourism, #TrekkingtoKuwariPass, #SnowfallatKuwariPass, #KuwariPasstouristattraction