Dehradun

उत्तराखंड: पदोन्नति न मिलने से आहत टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दिया इस्तीफा

Published

on

टिहरी: टिहरी जिले में शिक्षा विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) एस.पी. सेमवाल ने विभागीय व्यवस्थाओं से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सेमवाल ने अपना त्यागपत्र सीधे सचिव, विद्यालयी शिक्षा को भेजा है…जिसमें उन्होंने अपनी पीड़ा स्पष्ट रूप से व्यक्त की है।

सेमवाल ने इस्तीफे में कहा है कि उन्हें पिछले आठ माह से अपर निदेशक पद पर पदोन्नति नहीं दी गई…जबकि वे इसके लिए पात्र थे। उन्होंने लिखा है कि इस उपेक्षा ने उन्हें आहत किया और उन्होंने अपने स्वाभिमान और आत्मसम्मान के चलते यह निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि एस.पी. सेमवाल जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। ऐसे समय में जब  सेवा निवृत्ति में कुछ ही महीने बचे थे, उनका अचानक त्यागपत्र देना न केवल शिक्षा विभाग में, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

सूत्रों के अनुसार सेमवाल एक कर्मठ और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते थे…जिन्होंने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलें की थीं। उनका इस तरह विभाग से विदाई लेना कहीं न कहीं प्रणालीगत खामियों पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version