Crime
उत्तराखंड: पति ने पत्नी को पीटकर कागज पर लिख कर दिया तलाक, अब हलाला का बना रहा दबाव, पुलिस ने मामला किया दर्ज…
उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट और तलाक का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे गंभीर रूप से प्रताड़ित किया और एक कागज पर तलाक लिखकर उसे छोड़ दिया। इसके बाद महिला अपने मायके में रहने लगी और अब पति उसे पुनः विवाह के लिए हलाला करने का दबाव बना रहा है।
महिला ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को शिकायत पत्र में बताया कि उसका विवाह धीमरी ब्लॉक निवासी इमाम हुसैन से हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष की तरफ से दहेज की मांग की जाती रही और उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। इस दौरान महिला और इमाम हुसैन के बीच पांच बच्चे भी हुए, लेकिन पति का व्यवहार सुधरने की बजाय और अधिक हिंसक हो गया। 19 अक्टूबर को इमाम हुसैन ने महिला के साथ मारपीट की और चाकू से हमला भी किया। हालांकि, मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने महिला को बचा लिया, लेकिन पति मौके से फरार हो गया और एक कागज पर तीन तलाक लिखकर उसे छोड़ दिया।
हलाला का दबाव: पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद वह अपने मायके आकर रहने लगी। अब उसका पति उसे फिर से निकाह करने के लिए हलाला का दबाव बना रहा है। महिला ने इस बारे में विरोध किया तो पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला ने 23 फरवरी 2025 को अपनी शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
पीड़िता की शिकायत के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने इमाम हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ डीआर वर्मा ने बताया कि महिला ने अपने पति पर तलाक देने के बाद दोबारा निकाह के लिए हलाला का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक कानून बनाए जाने के बाद भी इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन मुस्लिम महिलाओं को उनके पति द्वारा तीन तलाक देकर छोड़ देने के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे कानून की सख्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं।
#DomesticViolence #TripleTalaq #HalalaPressure #UttarakhandPolice #WomenEmpowerment