Tehri Garhwal
उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी का जायजा लेने पहुंची भारतीय ओलंपिक संघ की टीम, टिहरी झील का निरीक्षण !
टिहरी: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा गठित गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) की चार सदस्यीय टीम रविवार को टिहरी पहुंची। टीम ने उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने विशेष रूप से टिहरी झील में होने वाली कयाकिंग-कैनोइंग और रोइंग प्रतियोगिताओं की तैयारियों का निरीक्षण किया।
टीम में शामिल सदस्य प्रशांत कुशवाहा, साइरस पोंछा, एसपी देशवाल, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के डायरेक्टर ऑफ कम्पीटिशन मिस बिल्किस मीर-कैनो सलालम, कुलदीप कीर और मुकेश शर्मा ने कोटी कालोनी क्षेत्र में स्थित टिहरी झील का निरीक्षण किया।
टीम ने टिहरी झील में पानी की स्थिति, सुरक्षा उपायों और खेलों के आयोजन के लिए आवश्यक सुविधाओं का भी मूल्यांकन किया। यह प्रतियोगिता टिहरी में पहली बार आयोजित हो रही है, और यह सुनिश्चित करने के लिए हर पहलू पर गहन समीक्षा की जा रही है कि खेलों का आयोजन सुरक्षित और सफल हो।
टीम के सदस्यों ने बताया कि सभी खेलों के आयोजन के लिए समुचित तैयारी की जा रही है और सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण किया जा रहा है। टीम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन बिना किसी परेशानी के किया जा सके।