Dehradun
उत्तराखंड: 12 एकड़ में विकसित होगा औद्योगिक शहर, 70 से 75 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार।
देहरादून – भारत सरकार ने राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत देश के 12 स्थानों पर औद्योगिक शहर बनाने का निर्णय लिया है। वहीं उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद में स्थित खुरपिया फार्म को भी स्मार्ट औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा इसके लिए भी यूनियन कैबिनेट में सहमति दी है।

उद्योग सचिव विनय शंकर पांडेय ने कहा कि खुरपिया में 12 सौ एकड़ भूमि पर डेवलप हो रहे अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर के लिए 410 करोड़ के रूप में लैंड होल्डिंग है और इसके विकास के लिए केंद्र सरकार से 400 करोड़ रुपए केंद्र से मिलेगा।
इस औद्योगिक शहर में 7 बड़ी मेजर इंडस्ट्री स्थापित की जाएगी, जिसमें ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मास्यूटिकल आदि कंपनियां है।
उद्योग सचिव ने कहा कि इससे 70 से 75 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा और यह राज्य के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, कहा कि यह राज्य का सौभाग्य है कि उत्तराखंड उधम सिंह नगर स्थित खुरपिया शहर को इसके लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि शहर को डेवलप करने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा डीपीआर एप्रूव्ड है और सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं इस शहर का निर्माण कार्य 2 से 3 साल के भीतर कंप्लीट कर लिया जाएगा।