Champawat
उत्तराखंड: राईकोट में फिर हुआ गुलदार का हमला, युवक गंभीर घायल !
लोहाघाट: लोहाघाट के राईकोट कुवर ग्राम सभा के बूंगा तोक में बुधवार दोपहर लगभग 2:30 बजे गुलदार का एक और हमला हुआ, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब विजय सिंह बिष्ट (34) पुत्र प्रहलाद सिंह, जो गांव के मंदिर में होने जा रही पूजा के लिए घर से लगभग 500 मीटर दूर सुखी लकड़ियां काट रहे थे, अचानक गुलदार ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान विजय सिंह और गुलदार के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ।
ग्रामवासियों ने बताया कि विजय सिंह की चिल्लाने की आवाज सुनकर वह तुरंत मौके पर पहुंचे। जब तक वे वहां पहुंचे, गुलदार विजय को छोड़कर जंगल की ओर भाग चुका था। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल विजय सिंह को तुरंत लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉ. दीक्षा के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने उनका उपचार किया। डॉ. दीक्षा ने बताया कि विजय सिंह की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है, हालांकि गुलदार ने उनके हाथ, पैर और पीठ में गंभीर चोटें पहुंचाई हैं।
गुलदार के लगातार दूसरे हमले से राईकोट के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुवर और अन्य ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले गुलदार ने एक बच्चे पर हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द गुलदार को नहीं पकड़ा गया, तो वे आंदोलन करेंगे।
लोहाघाट रेंजर दीप जोशी भी घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल-चाल जाना। रेंजर जोशी ने कहा कि उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द पिंजरा लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और गुलदार प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी। यह भी बताया गया कि वन विभाग ने पहले भी गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था, लेकिन गुलदार वन विभाग की पकड़ में नहीं आ पाया। अब यह गुलदार क्षेत्रवासियों के लिए बड़ा खतरा बन गया है और उसकी दहशत पूरे क्षेत्र में फैल चुकी है।
#Leopardattack, #Lohaghat, #Wildlifeattack, #Forestdepartment, #Medicaltreatment