Accident
उत्तराखंड: साल के पहले दिन बड़ी वाहन दुर्घटना, सीमेंट लेकर आ रहा कैंटर लोहावती नदी में गिरा…
लोहाघाट: साल के पहले ही दिन लोहाघाट में एक बड़ी वाहन दुर्घटना घटी, जब टनकपुर से लोहाघाट की ओर सीमेंट लेकर आ रहा कैंटर अक्कल धारे के पास अनियंत्रित होकर लोहावती नदी में गिर गया। यह दुर्घटना बुधवार रात लगभग 9:30 बजे हुई।
दुर्घटना में वाहन चालक सहित एक अन्य युवक कैंटर में बुरी तरह फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी, सीओ बंदना बर्मा, एसएसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस, फायर और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद घायल युवक सोनू राय (20) को कैंटर से सुरक्षित बाहर निकाला।
सीएमओ चंपावत, देवेश चौहान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद चंपावत जिला चिकित्सालय भेज दिया। सोनू राय की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
वहीं, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को भी चंपावत भेजा गया है, जबकि लापता चालक लीलाधर (स्वाला निवासी) की तलाश जारी है। हादसे की जानकारी मिलने पर राय नगर चौड़ी के ग्रामीण और स्थानीय युवा भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान में मदद की।
रेस्क्यू टीम द्वारा कटर की मदद से कैंटर की बॉडी काटकर सोनू को बाहर निकाला गया। इस दौरान एसएचओ अशोक कुमार, एसएसआई चेतन रावत और फायर, पुलिस, एसडीआरएफ के कर्मियों का योगदान सराहनीय रहा। हालांकि, क्षेत्र में क्रेन की कमी महसूस की गई, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र में क्रेन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं में त्वरित सहायता मिल सके।
ग्रामीणों और परिजनों ने रेस्क्यू टीम और प्रशासन के प्रयासों को सराहा और धन्यवाद दिया। इस दुर्घटना के बाद प्रशासन ने लापता चालक की तलाश के लिए अभियान जारी रखा है।