Haridwar

उत्तराखंड: विवाहिता को जिंदा जलाया, रेलवे ट्रैक किनारे मिला नवजात का शव

Published

on

हरिद्वार: हरिद्वार ज़िले से दो दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं जिन्होंने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। पहली घटना सिडकुल थाना क्षेत्र की है जहां एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गई। पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी घटना ब्रह्मपुरी इलाके से है, जहां रेलवे ट्रैक के पास एक पॉलिथीन में नवजात का शव मिला है। शव को जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया था।

ससुराल वालों पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप

सिडकुल थाना क्षेत्र की घटना में पीड़िता भारती के मायके वालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भारती के ससुराल वालों ने उस पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। पीड़िता के भाई जयप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बहन की शादी 27 अक्टूबर 2024 को आशीष नामक युवक से हुई थी।

शादी के कुछ ही महीनों बाद से भारती को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ हफ्ते पहले ही भारती ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद ससुराल वालों का रवैया और सख्त हो गया। 11 अक्टूबर की शाम को, जयप्रकाश के अनुसार ससुराल वालों ने मिलकर भारती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। जब मायके वालों को खबर मिली…तो वे तुरंत ससुराल पहुंचे और पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया।

पीड़िता 80% झुलसी, केस दर्ज

सिडकुल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नितेश शर्मा और महिला उपनिरीक्षक मनीषा नेगी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पीड़िता के बयान तहसीलदार की मौजूदगी में दर्ज किए गए। पुलिस ने पति आशीष, ससुर विजय पाल, सास, ननद और जेठ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पुलिस अधिकारियों से बात कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसआई देवेंद्र तोमर ने बताया कि आयोग को एफआईआर की प्रति भेज दी गई है और मामले की जांच जारी है।

नवजात का शव मिला, इलाके में सनसनी

हरिद्वार की दूसरी घटना ब्रह्मपुरी क्षेत्र की है…जहां रेलवे ट्रैक के किनारे एक पॉलिथीन में नवजात शिशु का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि शव को जानवरों ने नुकसान पहुंचाया है। इस अमानवीय घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस दोनों मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version