Chamoli
उत्तराखंड: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की घोलतीर सुरंग में मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल !
चमोली: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर निर्माण कार्य करते हुए घोलतीर सुरंग में मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। यह घटना बुधवार सुबह करीब आठ बजे की है, जब कार्यदायी कंपनी मेघा इंजीनियरिंग के मजदूर सुरंग के अंदर अलग-अलग स्थानों पर काम कर रहे थे।
सुरंग में काम के दौरान एक कमजोर चट्टान (लूज रॉक) का मलबा दो मजदूरों के ऊपर गिर पड़ा। घायल मजदूरों में श्याम लाल मरांडी (40) और दीपचंद (23) शामिल थे। अन्य मजदूरों ने तेजी से दोनों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही श्याम लाल की मौत हो गई, जबकि दीपचंद का इलाज किया गया और बाद में उसे छुट्टी दे दी गई।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज बड़ाैनी ने बताया कि श्याम लाल की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। वहीं, दीपचंद का इलाज करने के बाद उसे घर भेज दिया गया।
रेलवे प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष गजेंद्र नयाल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कार्यदायी कंपनी से मृतक और घायल मजदूरों को उचित मुआवजा देने की मांग की। साथ ही, उन्होंने मजदूरों की सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम करने की अपील की।
#RishikeshKarnprayagRailLine, #TunnelAccident, #WorkerDeath, #MeghaEngineering, #MigrantLaborSafety