देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने छह साल से फरार चल रहे फर्जी काल सेंटर के मालिक प्रवीन कुमार को नोएडा से गिरफ्तार किया। प्रवीन कुमार पर पटेलनगर क्षेत्र में एक फर्जी माइक्रोसाफ्ट काल सेंटर चलाने और लोगों के डेटा चोरी कर धोखाधड़ी करने का आरोप था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
वर्ष 2019 में माइक्रोसाफ्ट कार्पोरेशन के लीगल एडवाइजर भूपिंदर सिंह बिंद्रा ने सूचना दी थी कि आरोपितों ने अपने फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से देश-विदेश के लोगों से माइक्रोसाफ्ट की सेवाएं देने के नाम पर भारी रकम वसूली थी। इसके बाद उन लोगों के कंप्यूटर में रिमोट कंट्रोल एक्सेस पहुंचाकर उनकी जानकारी चुराई और वायरस डालकर उनका नुकसान किया।
अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने कई प्रयास किए थे, लेकिन वह लगातार फरार था। जांच में यह जानकारी सामने आई कि वह गोवा में एक पब और रेस्टोरेंट चला रहा था और छिपने के लिए वहां चला गया था। एसटीएफ ने उसकी निगरानी शुरू की और गुरुवार को उसे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि अब आरोपित को देहरादून लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#FakeCallCenter #NoidaArrest #DataTheft #FraudulentActivities #SpecialTaskForce