Dehradun
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी को छात्रों से करेंगे संवाद, उत्तराखंड में तैयारियां पूरी…
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल, यानी 10 फरवरी को देशभर के छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए संवाद करेंगे। उत्तराखंड में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के अपर निदेशक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि छात्रों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के तनाव को कम करना और उन्हें परीक्षा के तनाव से निपटने के उपायों के बारे में जागरूक करना है। प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि उत्तराखंड में तीन लाख छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है।
#PrimeMinisterModi, #ExamPeCharcha, #Uttarakhand, #Students, #Registration