Chamoli

उत्तराखंड: चमोली में बारिश और ओलावृष्टि से मचा कोहराम, थराली में मलबे में दबे कई वाहन…

Published

on

चमोली:  उत्तराखंड में बुधवार को दोपहर बाद हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं चमोली जिले के थराली में बड़ा नुकसान हुआ। थराली के रामलीला मैदान के पास गदेरा उफान पर आ गया, जिससे पहाड़ी से भारी मलबा नीचे आया। इस मलबे में कई वाहन दब गए। हालांकि, गनीमत रही कि वाहनों में उस समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

इसके अलावा, कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार के पास मलबे की चपेट में आकर अवरुद्ध हो गया था। हालांकि, बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे खोल लिया है। वहीं, थराली देवाल मोटरमार्ग भी मलबे की वजह से बंद हो गया है, जो गुरुवार तक खुलने की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस और प्रशासन की टीम आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रही है। इसके अलावा, बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की खड़ी फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।

मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया था, जो पूरी तरह सटीक साबित हुआ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी से अपडेट लिया और जल्द से जल्द राहत कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

#Chamolilandslide #TharaliRamleela ground #Devalmotorroadblock #AltocarScorpiorescue #Nationalhighwaydisruption

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version