Accident
उत्तराखंड सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवकों की मौत, परिवारों में मातम
देहरादून: प्रदेश के विकासनगर-सेलाकुई थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक जमालपुर से लौट रहे थे। लेबर चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सेलाकुई थाना पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 11:10 बजे थाने के कंट्रोल रूम में एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची। जांच में सामने आया कि स्कूटी सवार सूरज (20 वर्ष), अनिल (22 वर्ष) और मुकेश (26 वर्ष) एक निजी कंपनी में काम करते थे और अपने दोस्त सुरजीत के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जमालपुर गए थे। लौटते समय वह दोबारा शराब के ठेके की ओर जा रहे थे कि तभी लेबर चौक के पास उनकी स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में सूरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अनिल और मुकेश को सीएचसी प्रेमनगर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की भी मौत हो गई।
सेलाकुई थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तीनों युवक सेलाकुई की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। शोकग्रस्त परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
#UttarakhandRoadAccident #ScootyHitbyUnknownVehicle #SelakuiAccidenNews #ThreeYouthsKilled