Haldwani
उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेलों में सनसनीखेज खुलासा: ताइक्वांडो के DOC को फिक्सिंग के आरोप में हटाया…
हल्द्वानी: राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो के तकनीकी अधिकारी (DOC) पर फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे हैं। राष्ट्रीय खेलों की तकनीकी आचरण समिति (CTC) ने ताइक्वांडो के इस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया। यह सनसनीखेज खुलासा मुकाबले से ठीक पहले हुआ है।
बताया जा रहा है कि DOC पर आरोप है कि उन्होंने स्वर्ण पदक के लिए 3 लाख रुपए और रजत पदक के लिए 2 लाख रुपए की मांग की थी। इसके बाद भारतीय ताइक्वांडो संघ ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई की है।
ताइक्वांडो के इवेंट्स 5 फरवरी से हल्द्वानी में शुरू होंगे, जिसमें उत्तराखंड के 31 खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस मामले पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि सभी खिलाड़ियों के प्रति IOA का रुख निष्पक्ष रहेगा और हर खिलाड़ी को उचित अवसर मिलेगा।
#NationalGames38th, #TaekwondoFixing Allegations, #CTC Decision, #IOAFairness, #HaldwaniTaekwondoEvent