Rudraprayag

उत्तराखंड: नये बस अड्डे के पास निर्माणाधीन पार्किंग की शटरिंग ढही, दो मजदूर घायल !

Published

on

रुद्रप्रयाग: नये बस अड्डे के पास पुनाड़ गदेरे पर निर्माणाधीन पार्किंग की शटरिंग अचानक ढह जाने से दो मजदूर घायल हो गए। मंगलवार दोपहर लगभग पौने दो बजे पार्किंग के 13 मीटर हिस्से की शटरिंग गिर गई, जिससे दो मजदूर सरिया और बल्लियों के सहारे गदेरे में गिरकर घायल हो गए।

घायलों में अफसर आलम (40) और विकास (22) शामिल हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।

इस हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। कार्यदायी संस्था का कहना है कि पुनाड़ गदेरे में बारिश के कारण पानी बढ़ने से शटरिंग की बल्लियाँ अपनी जगह छोड़ गईं, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

पार्किंग का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है, और इसकी लागत 1.13 करोड़ रुपये है। विभाग के अधिशासी अभियंता खुशवंत सिंह चौहान ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा।

उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल ने कहा कि शटरिंग ढहने के कारणों की गहन जांच की जा रही है और रिपोर्ट जल्द प्राप्त की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

#ParkingShedCollapse, #RudraprayagConstructionAccident, #LaborersInjuredinParkingCollapse, #RudraprayagNewBusStandParking, #ShutteringFailureInvestigation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version