Chamoli
UTTARAKHAND: बदरीनाथ में छह इंच बर्फ, प्रशासनिक टीम का दौरा स्थगित !
देहरादून: उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम में लगातार दो दिनों तक हुई बर्फबारी के कारण लगभग छह इंच तक ताजा बर्फ जम गई है। मौसम के इस बदलाव को देखते हुए, सोमवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बदरीनाथ धाम जाने का कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया। धाम में कड़ाके की ठंड के कारण यात्रा तैयारियों का काम भी रुका हुआ है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यात्रा की तैयारियों को लेकर सोमवार को धाम का दौरा करने का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन बर्फबारी के कारण धाम में पहुंचने में कठिनाई हो रही है। अब मौसम सामान्य होने के बाद ही यात्रा तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा 4 मई से शुरू होनी है, और यात्रा तैयारियों के तहत प्रशासनिक टीम को अभी तक धाम नहीं भेजा गया है। मार्च में मास्टर प्लान के तहत काम फिर से शुरू होंगे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यात्रा की योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, प्रदेशभर में 15-16 फरवरी को हुई बारिश और बर्फबारी के बाद सोमवार को मौसम में सुधार आया, और ठंड से राहत मिली। अब, 18-19 फरवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन 20 फरवरी को कुछ जिलों में फिर से मौसम खराब हो सकता है।
#Badrinathsnowfall #Adminvisitcancelled #Badrinathcoldwave #FreshsnowBadrinath #Badrinathweather