Dehradun
उत्तराखंड: तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, हाईवे पर पलटी एंबुलेंस – दो लोग बाल-बाल बचे
विकासनगर(देहरादून ): विकासनगर से मरीज को छोड़कर नयागांव लौट रही एक तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में चालक समेत एंबुलेंस में सवार दोनों लोग सुरक्षित बच निकले।
हादसा इतना जबरदस्त था कि कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी बाधित हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने राहत-बचाव कार्य में सहायता की और एंबुलेंस को सीधा करने में मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एंबुलेंस काफी तेज गति से दौड़ रही थी और नयागांव के पास अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया…जिससे वह सड़क किनारे पलट गई। एंबुलेंस में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति को मामूली खरोंचें आईं…लेकिन दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे पर बल्लूपुर से पोंटा साहिब तक सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे ये हादसे लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। हादसों के बाद राहगीरों में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।