Crime
उत्तराखंड: पहाड़ी क्षेत्रों से चरस लाकर बेचने वाले तस्कर को STF और पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी: हल्द्वानी में उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2 किलो 20 ग्राम चरस बरामद हुई है…जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 12 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और उसके अन्य आपराधिक तारों की जांच कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नारायण सिंह परगई (58) निवासी ग्राम कुकना तहसील ओखेलकांडा जनपद नैनीताल के रूप में हुई है। वह हल्द्वानी के जय दुर्गा कॉलोनी में रह रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चरस चम्पावत के नौलिया गांव से खरीदी थी और मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचने के इरादे से लाया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी चरस तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर आया था। लेकिन पैसे कमाने के लालच में उसने फिर से तस्करी की शुरूआत की। STF टीम ने पूछताछ के दौरान अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम भी सामने आए हैं…जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।
एसटीएफ और पुलिस ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों से मैदानी क्षेत्रों में नशे की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है और ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।