देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों का जितना भव्य आगाज हुआ था, समापन भी उतना ही यादगार और शानदार होगा। उत्तराखंड के खिलाड़ियों के अभूतपूर्व प्रदर्शन को देखते हुए समापन समारोह में उन्हें विशेष सम्मान दिया जाएगा। विजेताओं की यादों को संजोने और प्रेरक बनाने के लिए एक स्क्रीन प्ले (गेम्स रीकैप) होगा, जिसमें आयोजन की पूरी झलक होगी।
समारोह में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में होने वाले समापन कार्यक्रम को संगीत से सजाने के लिए बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर, कुमाऊनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
मुख्य आयोजन के पहले कुमाऊनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप प्रस्तुतियां देंगे, जबकि औपचारिक आयोजन के बाद बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर की परफॉर्मेंस होगी। समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह, सीएम पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या का संबोधन होगा।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस समापन समारोह में योगासन और मलखंब की विशेष प्रस्तुतियां भी होंगी, जो पहली बार राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा बने हैं। इसके साथ ही 15 हजार से ज्यादा लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
समारोह के अंत में राष्ट्रीय खेलों का ध्वज अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा, हालांकि इस राज्य का ऐलान अभी बाकी है।
समापन समारोह को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई जाम की समस्या उत्पन्न न हो।
#NationalGames, #Uttarakhand, #ClosingCeremony, #Athletes, #TrafficManagement