Champawat
उत्तराखंड: भाजपा से टिकट न मिलने पर कांग्रेस का दामन थामने वाला नेता अब मैदान में…
चंपावत: बनबसा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के प्रबल दावेदार विजेंद्र कुमार ने शनिवार रात पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दे दिया है। भाजपा के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि बनबसा में पार्टी को अब अपने ही छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उम्मीदवार से मुकाबला करना होगा।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस को बनबसा में कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं मिल रहा था, इसलिए उसने भाजपा के पूर्व नेता को अपना चेहरा बनाया। इससे राजनीतिक हलचल मच गई है, क्योंकि कांग्रेस भाजपा पर पहले से ही सेंध लगाने की योजना बना रही थी।
वहीं, चंपावत और लोहाघाट में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, लेकिन टनकपुर में अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई प्रत्याशी तय नहीं हो पाया है। चंपावत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कठायत की पत्नी नीमा कठायत, लोहाघाट में गिरधर सिंह अधिकारी और बनबसा में विजेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है।
#PoliticalShift, #BJPCandidateResigns, #CongressTicket, #Elections2024, #PoliticalTurmoil