Dehradun

UTTARAKHAND: राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 439 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र होगी शुरू…

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने की घोषणा की गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेज दिया है और बोर्ड जल्द ही विज्ञापन जारी कर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करेगा।

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इस भर्ती में कुल 439 पदों में से सामान्य श्रेणी के 218, अनुसूचित जाति के 112, अनुसूचित जनजाति के 9, ओबीसी के 68 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 32 पद सम्मिलित हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के दो दर्जन संकायों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी, जिनमें एनेस्थीसिया, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, ब्लड बैंक, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, फोरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलाजी, गायनी, आप्थेल्मोलाजी, आर्थोपेडिक्स, आटो राइनो लाइरिंगोलोजी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, फार्माकोलॉजी, फिजिकल मेडिसिन एवं रिहेबिलिटेशन, फिजियोलॉजी, साइकेट्रिस्ट, रेडियोडायग्नोसिस, रेडियोथेरेपी और रेस्पिरेटरी के पद शामिल हैं।

इसके साथ ही, चिकित्सा शिक्षा निदेशक को प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर के प्रोन्नति के पदों को भी शीघ्र भरने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार ने शिक्षा महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार आईएएस बंशीधर तिवारी को सौंपा है, जबकि अपर निदेशक माध्यमिक डा. मुकुल कुमार सती को माध्यमिक शिक्षा निदेशक और अपर निदेशक अजय कुमार नौडियाल को प्राथमिक शिक्षा निदेशक का प्रभार सौंपा गया है।

शिक्षा महानिदेशक पद पर कार्यरत झरना कमठान को लाल बहादुरी शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है, जहां वे 18 मार्च तक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। इस दौरान, उनके प्रतिस्थानी के रूप में आईएएस बंशीधर तिवारी को शिक्षा महानिदेशक का दायित्व सौंपा गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के रिक्त पद का प्रभार अपर निदेशक माध्यमिक डा. मुकुल सती को सौंपा गया है। उन्हें अग्रिम आदेशों अथवा नियमित पदोन्नति होने तक कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। वहीं, अपर शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल को प्राथमिक शिक्षा निदेशक पद का प्रभार सौंपा गया है।

#AssistantProfessor #MedicalColleges #Recruitment #EducationAppointments #BanshidharTiwari

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version